देहरादून : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज की 6वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुयी। बैठक के दौरान अध्यक्ष आनन्द बर्द्धन एवं निदेशक मंडल द्वारा विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी। अपर सचिव एवं एमडी झरना कमठान ने हाउस ऑफ हिमालयाज की अब तक की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज से अधिक से अधिक क्लस्टर लेवल फेडरेशन्स एवं स्वयं सहायता समूहों को जोड़ कर हाउस ऑफ हिमालयाज में शामिल किया जान चाहिए। उन्होंने क्लस्टर लेवल फेडरेशन्स और स्वयं सहायता समूहों को और अधिक मजबूत किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएलएफ एवं स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों का भुगतान को प्राथमिकता पर लेते हुए उनका भुगतान शीघ्र से शीघ्र किया जाए। उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जीआई टैगिंग और जैविक प्रमाणीकरण के महत्त्व पर बल देते हुए उन्होंने जीआई टैगिंग और जैविक प्रमाणीकरण की दिशा में कार्य किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, उत्पादों के एमआरपी निर्धारित किए जाने के लिए मैकेनिज्म तैयार किए जाने की भी बात कही।
मुख्य सचिव ने हाउस ऑफ हिमालयाज को अपने वेयरहाउस और स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज का वेयरहाउस गढ़वाल एवं कुमाऊं के साथ ही, एक बड़ा वेयरहाउस हब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर में भी होना चाहिए। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुख्य सचिव ने रॉ मैटीरियल एवं उत्पादों के लिए सगन्ध पौधा केन्द्र एवं दून सिल्क फेडरेशन के साथ शीघ्र एमओयू किए जाने की बात भी कही। उन्होंने एयरपोर्ट्स एवं मैट्रो स्टेशनों में आउटलेट्स बढ़ाए जाने के साथ ही अलग-अलग राज्यों में बन रहे यूनिटी मॉल्स में हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों के लिए आउटलेट्स स्थापित किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आउटलेट्स को उत्पाद बिक्री के लक्ष्य प्रदान किए जाएं। साथ ही अच्छा कर रहे आउटलेट्स को इंसेटिव भी प्रदान किया जाए, ताकि बाकी आउटलेट कर्मी भी प्रेरित हों। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पाण्डेय, पूर्व निदेशक एलबीएसएनएए राजीव चोपड़ा, सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव हिमांशु खुराना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।
प्रतिभा अधिग्रहण एवं नेतृत्व सुदृढ़ीकरण मार्केट प्रेज़ेन्स एवं रिटेल विस्तार
बैठक में बताया गया कि हाउस ऑफ हिमालयाज़ ने देशभर में अपनी सशक्त उपस्थिति स्थापित की है –
- देश के प्रमुख शहरों में 28 रणनीतिक स्थानों पर ब्रांड की मौजूदगी
- जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पर एक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (EBO)
- JICA – My Refill Store, राजपुर रोड, देहरादून में रिटेल काउंटर की शुरुआत
- ताज, हयात, मैरियट, जेपी ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित होटल ब्रांड्स एवं ट्रैवल हब्स के साथ साझेदारी के तहत 13 प्रीमियम कार्ट्स की स्थापना
- चारधाम मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर 13 फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स (FSUs) की तैनाती
- आधिकारिक D2C वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री को सुदृढ़ किया गया
- Amazon, ONDC, JioMart सहित प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपस्थिति
- Blinkit, BigBasket जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उत्पाद उपलब्ध
- Nature’s Basket, Le Marche, Food Square जैसे मॉडर्न ट्रेड चैनल्स के साथ साझेदारी
अंतरराष्ट्रीय विस्तार एवं व्यावसायिक प्रगति
बैठक में हाउस ऑफ हिमालयाज़ की अंतरराष्ट्रीय विस्तार एवं व्यावसायिक उपलब्धियों की जानकारी भी साझा की गई। प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे –
- हाउस ऑफ हिमालयाज़ के उत्पाद अब Amazon Global पर अमेरिका, मैक्सिको एवं कनाडा में सफलतापूर्वक लाइव किए जाने की कार्यवाही गतिमान है
- अमेरिका के बाजार में उत्पादों की बिक्री के लिए वॉलमार्ट (Walmart) के साथ साझेदारी को लेकर चर्चाएं प्रगति पर हैं
- यूएई में Amazon Global के माध्यम से ब्रांड की उपस्थिति सुदृढ़ करने हेतु प्रयास जारी हैं
- विदेश मंत्रालय के सहयोग से दूतावासों, उच्चायोगों एवं वाणिज्य दूतावासों में आधिकारिक गिफ्टिंग हेतु उत्पादों को शामिल करने की पहल की जा रही है
- अब तक कुल बिक्री ₹3.5 करोड़ तक पहुँच चुकी है, जो ब्रांड की निरंतर वृद्धि एवं बढ़ती उपभोक्ता स्वीकार्यता को दर्शाती है



