posted on : मार्च 24, 2025 11:21 अपराह्न
मंगलौर : राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का प्रथम दिवस प्राथमिक विद्यालय बिझोली ब्लॉक नारसन सात दिवसीय विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के विशिष्ठ नागरिक नसीम अहमद रहे। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य की विस्तृत रूप रेखा बताई । तत्पश्चात डॉ. अनुराग रा. म. वि. ने स्वयंसेवियो को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. कलीका काले ने स्वयंसेवियों को एकता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक राम भरोसे ने स्वयंसेवियों को अनुशासित होकर एकता में सदभावना से सेवा करने का संदेश दिया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तीर्थप्रकाश ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्लोगन मुझसे पहले आप के विषय में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने शिविरार्थी को शिविर सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ. कलीका काले, डॉ. रामभरोसे, डॉ. तीर्थ प्रकाश, गीता जोशी, नसीम अहमद, रोहित एवं सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहे।





