posted on : फ़रवरी 1, 2024 8:59 अपराह्न
टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा के ग्राम सिलोगी में आज 01 फरवरी 2024 को “सर्वजन हिताय कोचिंग सेंटर” शुरू किया गया। आज संस्था कोषाध्यक्ष निवेदिता परमार के नेतृत्व में ग्राम सिलोगी, विकासखंड चंबा के कार्यक्रम में ग्राम सिलोगी से 17 बच्चे, लाभार्थी परिवार, वरिष्ठ जन, ग्रामवासी गण और मातृशक्ति सम्मिलित हुए। सर्वजन हिताय संस्था के सचिव गौतम सजवाण की ओर से ग्राम सिलोगी की ग्राम प्रधान वंदना देवी तथा पूरी ग्रामसभा का आभार जताते हुए बताया कि हमें पूरा विश्वास है आप सभी का प्यार, साथ और विश्वास आपकी संस्था के साथ बना रहेगा तथा हमारी सर्वजन हिताय संस्था निरंतर आने वाली पीढ़ी के लिए प्रयासरत रहेगी।