गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच और नवजात बच्चों के टीकाकरण अभियान ने जोर पकड़ लिया है।
जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी के निर्देश पर थराली ब्लॉक के दूरस्थ बुंगा गांव में गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। अभियान के तहत डाडरबगड़ की एएनएम चंद्रकला एवं आशा फैसिलिटेटर कमला बिष्ट ने पैदल सात किमी पैदल चल कर खतरनाक रास्तों को पार करते हुए बूंगा गांव में आमद दी। इस दौरान छह गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। मौके पर ही चार बच्चों को टीके लगाए गए। गर्भवती महिलाओं को आयरन तथा कैल्शियम की दवा दी गई।
बताते चलें कि आपदा के कारण बूंगा गांव तक का सड़क मार्ग अभी तक आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है। इसके चलते गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को जिला प्रशासन ने खासा फोकस किया है। डीएम संदीप तिवारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके चलते उन्हें दूरस्थ गांव में ही उचित स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया जाना चाहिए। नवजात शिशुओं के टीकाकरण पर भी डीएम ने जोर दिया है। इसी के तहत एएनएम तथा आशा वर्कर गांव पहुंची और गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आपदा से प्रभावित अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की कवायद की जा रही है।


