posted on : अप्रैल 20, 2025 4:53 अपराह्न
कोटद्वार । विकासखण्ड दुगड्डा के राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में कार्यरत शिक्षक डॉ सौरभ मिश्र ने रविवार को लायंस क्लब डायनेमिक की ओर से हिंदू पंचायती धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में लगातार 26 वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह रक्तदान उन्होंने अपने माताजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया। कहा कि वर्तमान भाग दौड़ वाली जीवन शैली के कारण व्यक्ति को जीवन में बड़ी-बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। जिसे समय पर पूरा करना असम्भव हो जाता है। ऐसे में रक्तदान कर किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान करने में सक्षम लोगों से रक्तदान कर किसी अन्य की जिंदगी बचाने का आह्वान किया। उनके इस कार्य की विद्यालय प्रधानाचार्य अतुल कुकरेती व खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चन्द सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सराहना की है।


