posted on : मार्च 20, 2022 7:57 अपराह्न
कोटद्वार । विश्व गौरैया संरक्षण दिवस पर बालासौड स्थित एक रिसोर्ट में रविवार को शिक्षक दिनेश कुकरेती द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब एक हजार घाेंसले बांटे गए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। शिक्षक दिनेश कुकरेती कई वर्षों से गौरेया के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व गौरैया दिवस पर विलुप्त होते गौरैया पक्षियों को बचाने का संकल्प लें। शहरीकरण और आधुनिकीकरण की भेंट चढ़ रही इस पक्षी जाति को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा। ग्लोबल वार्मिंग के चलते गौरैया पक्षी विलुप्त होने की कगार पर है। ऐसे में हम सब को गौरैया संरक्षण के लिए आगे आना होगा।


