देहरादून : हिमालयन बज़ द्वारा ‘मिस्टर एंड मिस देहरादून 2020’ का ग्रैंड फिनाले आज आयोजित किया गया। पेजेंट का समापन सभी कोविड-19 रोकथाम दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।
तनिष्क राय ने मिस्टर देहरादून 2020 का खिताब जीता, जबकि स्वाति जुयाल को मिस देहरादून 2020 के खिताब से नवाजा गय। पहली रनर्स अप पोज़िशन रिया असवाल और तमनदीप चावला ने हासिल की, जबकि महिमा नेगी और असद दुसरे रनर्स अप रहे। पेजेंट के ऑडिशन और अन्य दौर एक ऑनलाइन मंच पर आयोजित किए गए थे। इस प्रतियोगिता में देहरादून के कुल 14 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक गण में मिस्टर अर्थ अम्बैसडर अभिषेक कपूर, डांस इंडिया डांस फेम सरंग राय, मॉडल ट्विंकल थापा, फैशन फोटोग्राफर संदीप पठानी और मिस्टर एंड मिस देहरादून 2019 आयुष्मान गुजराल और राधिका चांदना शामिल रहे। प्रतियोगियों का आंकलन उनके आत्मविश्वास, शैली, हास्य की भावना और उनके समग्र व्यक्तित्व के आधार पर किया गया।
कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, निदेशक, हिमालयन बज़, गौरवेश सिंह ने कहा, “ऐसे समय में संपूर्ण दुनिया वर्चुअल स्पेस को अपना रही है। जहाँ कई फिल्में डायरेक्ट डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही हैं और शिक्षा को भी इ-लर्निंग का रूप दिया गया है, ऐसी महामारी में लोग एक दुसरे से ऑनलाइन कनेक्ट कर पा रहे है। इस परिदृश्य को देखते हुए, हमने इस प्रतियोगिता की मेजबानी ऑनलाइन करने का सोचा। हालांकि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हिमालयन बज़ की टीम ने सर्वोत्तम प्रयासों से कार्यक्रम को एक शानदार सफलता बनाने की पूरी कोशिश करी !
Discussion about this post