posted on : अक्टूबर 7, 2025 12:58 पूर्वाह्न
गोपेश्वर (चमोली)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने सोमवार बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली की मनौती मांगी। दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें धाम का प्रसाद भेंट किया। गौरतलब है कि तमिल फिल्मस्टार रजनीकांत हर साल उत्तराखंड पवित्र तीर्थों में दर्शन के लिए पहुंचते है। इस वर्ष भी वे भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे।


