गोपेश्वर (चमोली)। भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत के जन्मदिवस से आयोजित दो दिवसीय कबड््डी प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हो गया है। सुबोध प्रेम विद्या मंदिर ने सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
खेल विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इसका फाईनल मैच में सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर गोपेश्वर ने प्रेम शान्ति चिड्रन एकेडमी गोपेश्वर को 20-15 से पराजित कर जनपद स्तरीय सब-जूनियर बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व खेले गये प्रथम सेमीफाइनल मैच में सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर गोपेश्वर ने जीजीआईसी बैरागना को 21-12 अंको से, द्वितीय मैच में प्रेम शान्ति चिड्रन एकेडमी गोपेश्वर ने खेलो इण्डिया फुटबॉल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर को 13-07 अंको से पराजित किया। मैच के निर्णायकों में रमेश पंखोली, जयदीप झिक्वाण, रघुनाथ बुटोला, बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, जगदीश कुमार, अतुल कुमार, दिनेश बिष्ट, बबीता रावत, रश्मि बिष्ट, संगीता नेगी, हेमा नयाल, शिवानी रावत रहे। समापन पर स्वास्थ्य विभाग के डा. अश्विन रस्यिल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर सुरेश बिष्ट, एनएस नेगी, प्रेम सिंह रावत, राजपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह कठैत, उत्तम सिंह, ताजबर सिंह, र्कीति लाल, संतोष लाल, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।


