posted on : मार्च 19, 2024 11:37 अपराह्न
गोपेश्वर : राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं आईसी गतिविधियों के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में नमामि गंगे के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए महाविद्यालय परिसर में साइंस ब्लॉक, जिम, कमर्स ब्लॉक, और मुख्य परिसर, प्रिंसिपल आवास मार्ग आदि स्थानों पर गंगा ग्रुप बनाकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा साफ सफाई करते हुए रास्ते में पड़े ट्रॉफी के रीपर गुटके के रीपर और रद्दी कागज के टुकड़े, टीन के टुकड़े ,सूखी पत्तियां , रास्तों में उग रही झाड़ियां को काटकर और उक्त सभी अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर एक स्थान पर गड्ढा बनाकर विनिष्टीकरण का कार्य भी किया। इस कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह नेगी, प्रिया, सरिता, प्रीति, उषा रावत, योगिता, दीपा, अंकित ने ग्रुप का नेतृत्व किया और संपूर्ण कार्यक्रम का परीक्षण डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी नोडल अधिकारी नमामि गंगे द्वारा किया गया बेहतर कार्य करने वाले ग्रुप को प्रोत्साहन हेतु महाविद्यालय गंगा पुरस्कार से नवाजा जाएगा । कार्यक्रम में डॉक्टर एम.के. टमटा, डॉक्टर राजेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ मनीष कुकरेती ,आदि ने सफाई कर रहे, गंगा ग्रुपों के निर्णायक जजों की भूमिका अदा की । छात्रों का प्रतिनिधित्व रोहित कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं छात्राओं का प्रतिनिधित्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अवंतिका गाड़िया ने किया।