posted on : अगस्त 14, 2022 4:25 अपराह्न
कोटद्वार । राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के दिन गौरी पुस्तकालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी का शुभारंभ साहित्यकार योगेश पांथरी, चक्रधर शर्मा कमलेश, पीजी कॉलेज कोटद्वार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमडी कुशवाहा व नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर डॉक्टर एमडी कुशवाहा ने कहा कि भारत के साहित्य की धरोहर विशाल है तमाम इतिहासकारों ने पुस्तक के रूप में अपने ज्ञान को संगठित किया है ।
कहा कि यह समाज समृद्ध हो इसके लिए पुस्तकों का संरक्षण बेहद आवश्यक है। योगेश पांथरी ने भावी पीढ़ी से पुस्तकों से मित्रता करने का आह्वान करते हुए कहा कि पुस्तक अच्छा पढ़ो अच्छा करो का संदेश देती है । कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुस्तकों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन इस बात का प्रतीक है कि समाज में पुस्तकों के प्रति जागरूकता आ रही है । कहा कि परिवर्तन जीवन में आवश्यक है। देश के युवा भले ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का प्रयोग कर रहे हो लेकिन युवाओं को पुस्तकों से दूरी नहीं बनानी चाहिए।
गोरी पुस्तकालय के प्रथम पुस्तकालय अध्यक्ष चक्रधर शर्मा कमलेश ने पुस्तकों के महत्व की जानकारी दी साथ ही पुस्तकालय के इतिहास के बारे में बताया । गौरी पुस्तकालय के मुख्य वक्ता शुभम सुयाल ने पुस्तकालय में पुस्तकों के विषय में और उनके इतिहास के विषय में विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर गौरी छात्र संगठन व पर्यावरण मित्र ग्रीन आर्मी के स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस मौके पर पुस्तकालय की संयोजिका मोनिका बिष्ट, शिवम नेगी, आशीष सिंह रावत, संदीप रावत, ईशा बिष्ट, शालिनी नेगी, ऋतु रावत, दिव्यांशी, समीक्षा रावत, रोशन नेगी, आशुतोष, सुशांत, योगेश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नैन्सी रावत व राजीव थपलियाल ने किया ।


