गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत 27 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके तहत 22 सितंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री, 23 को नामांकन, 24 को नाम वापसी, नामांकन प्रपत्रों की जांच एवं वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 27 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के पश्चात् विजयी प्रत्याशियों की घोषणा एवं शपथ ग्रहण करवाया जाएगा।
गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि कुल 6 पदों पर छात्र संघ चुनाव होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह नेगी ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पदों के लिए प्रत्यक्ष रूप से चुनाव किया जाएगा। छात्र संघ चुनाव में इस बार कोषाध्यक्ष एवं सहसचिव का पद छात्राओं के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार पोखरी महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यहां पर भी 27 सितम्बर को मतदान होगा तथा इसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजेता पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा।


