गोपेश्वर (चमोली)। युवा कांग्रेस चमोली ने बुधवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से एक ज्ञापन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भेजा है। जिसमें मांग की गई है कि उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में अध्ययन छात्रों की फीस के साथ ही आम जनता का बिजली व पानी का तीन माह का बिल माफ किया जाए। ताकि आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों को राहत मिल सके।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी, युवा कांग्रेस के बदरीनाथ विधान सभा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण आम जनता की आर्थिक हालत काफी खराब हुई हैं साथ ही अभिभावक भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ऐसे में आम जनता बिजली व पानी का बिल जमा करने में असमर्थ है। साथ ही अभिभावक विद्यालयों की भारी भरकम फीस जमा करने में असमर्थ हैं। ऐसे में लाॅक डाउन के दौरान अप्रैल से जून तक तीन माह का बिजली, पानी के साथ ही फीस माफ करने की मांग सीएम से की गई है। ताकि आम जनता को कुछ राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की है कि जो निजी शिक्षण संस्थान अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाए।
Discussion about this post