posted on : फ़रवरी 4, 2021 10:05 पूर्वाह्न
- उत्तर प्रदेश मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी, उत्तराखंड से दस हज़ार का इनाम, फरार- चार साल पेशा-लूट/चोरी
- उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की रेड, ग्राम- होसुर ज़िला कृष्णागिरी राज्य तमिलनाडु
- स्पेशल टास्क फोर्स STF की ताबड़तोड़ कार्यवाही से इनामी अपराधियो ने सुदूर दक्षिण राज्यो में छुपने का बनाया ठिकाना
देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स STF के इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली कि मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिणभारत में कही छुपा हुआ है। STF टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी प्राप्त की गयी कि उपरोक्त इनामी बदमाश तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में पहचान बदलकर कुछ सालों से रह रहा।
प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स STF द्वारा संयुक्त टीम STF व दून पुलिस की बनाते हुए भेजा गया, जिसपर आज प्रातः संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स/रायपुर पुलिस)की छापेमारी की कार्यवाही में चार साल से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।



Discussion about this post