- बेरोजगार युवक/यवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के विरुद्ध एक और अभियोग पंजीकृत
देहरादून : बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा आम जनता व बेरोजगार युवक/यवतियों से “नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी” करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी । जिनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रभारी STF उत्तराखण्ड द्वारा STF एंव साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में एक प्रकरण साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें देहरादून निवासी एक महिला के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता को Food Corporation of India (FCI) विभाग में नौकरी दिलाने की बात कही गयी। जिस पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाईन व कुछ नगद के माध्यम से करीब 07 लाख रुपये अभियुक्तगणो के बैंक खातो में डाली गयी । अभियुक्तगणो द्वारा शिकायतकर्ता को विश्वास मे लेने हेतु पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जिससे पीडित बेरोजगारो को विश्वास हो जाये की उनकी नौकरी वास्तव मे लग गयी है, इसके उपरान्त उसे FCI का आई0 कार्ड व ज्वानिंग लैटर भी दिया गया । शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु.अ.सं. 04/21 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया बाकी फरीदाबाद से भी 4 छात्र आये है,10 लाख से 6 लाख सबसे लिए गए,उनके केस भी लिखे जाएंगे जैसे जैसे प्राथना पत्र मिलेंगे. 15 20 लोगो के भी फ़ोन आये जिनके साथ फ्रॉड हुआ है. ऐसे ही एक प्रकरण में पूर्व में 04 फरवरी 2021 को एसटीएफ एवं साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्यो की तलाश जारी है ।
अपराध का तरीका
अभियुक्तगणो द्वारा बेरोजगार लड़के व लडकियों को FCI, Railway, AIIMS आदि मे नौकरी लगाने के नाम पर उनसे लाखो रुपये अपने अपने बैंक खातो मे प्राप्त करना व कई बार नौकरी मांगने वालो बेरोजगार युवको के खातो मे पैसे मंगवाकर फिर स्वंय उस पैसे को ले लेना। बेरोजगार लडके लडकियो का लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली आदि जगहो पर फर्जी तरीके से पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल, training, Interview कराना और उन्हे फर्जी Joining letter, पहचान पत्र देना, व सरकारी विभागो की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर बेरोजगार युवक/युवतियों को उस ई-मेल आईडी से नौकरी के सम्बन्ध मे मेल करना।
प्रभारी STF उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि नौकरी दिलाने वाले व्यक्तियो के बहकावे मे न आये । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन अथवा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून से सम्पर्क करें।
Discussion about this post