ऋषिकेश देहरादून में 02 नृशंस हत्याओं व डकैती का घुमुनतु जाति का 10 साल से फरार 20,000 रूपये के ईनामी कुख्यात डकैत STF द्वारा गिरफ्तार
देहरादून : पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा ईनामी/ वछिंतों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF द्वारा जनपद देहरादून, थाना ऋषिकेश के मु.अ.स. 219/11 धारा 302,393 भा.द.वि. एवं जनपद हरिद्वार थाना कलियर मु.अ.स. 372/08 धारा 395/412 भा.द.वि. में 10,000 रू. के ईनामी अपराधी मूंगी पुत्र सूमा नि. घोसीपुरा, थाना पथरी, जिला हरिद्वार की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश देकर टीमो का गठन कर मुरादाबाद, बरेली, मु.नगर आदि क्षेत्रों में रवाना किया गया। STF उत्तराखण्ड टीम द्वारा अभियुक्त को रतनपुरा थाना पाठवाडा, जिला मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर पुत्र इकबाल उर्फ सुब्बा शातिर किस्म का अपराधी है जो विगत् 10 वर्षो से अपराध कारित करता आया है अभियुक्त द्वारा वर्ष 2011 में ग्राम मंसादेवी, गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय घर में घुसकर सोते हुये दो व्यक्तियों की नृशंस हत्या एवं 04 व्यक्त्यिों को गम्भीर रूप से घायल कर लाखो का सोना चाँदी लूट कर ले गये थे जिसमें मॅूगी उपरोक्त के साथ तीन साथी 01 जोगेन्द्र उर्फ जोगी 02 नरेश उर्फ छोटा एवं 03 अहसान नाम प्रकाश में आये थे जिनको पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं मूंगी पर पुलिस महानिरीक्षक , अप. एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस मुख्यालय द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित था। मूंगी द्वारा जनपद हरिद्वार थाना कलियर के अंतर्गत ग्राम माजरी में अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में रात के समय घर में घुसकर सोते परिवार के साथ मारपीट कर 04 व्यक्त्यिों को गम्भीर रूप से घायल कर सोने चाँदी का समान लूट कर ले गये थे। जिसमें मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर पुत्र इकबाल उर्फ सुब्बा के अपने अन्य 08 साथियों के साथ डकैती डाली थी जिसमें थाना कलियर से विगत 04 वर्षो से फरार था, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस मुख्यालय द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित था। इससे पूर्व स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा इसके गैंग के 5000-5000 रूपये के ईनामी फाला पुत्र शिब्बु नि. जाफरपुर मुरादाबाद को 19 दिसम्बर 2020 को एवं दिलनशी उर्फ नदीम पुत्र गयुर नि. जाफरपुर, मुरादाबाद को 17 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त अपराधी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना मझौला में पुलिस के साथ मुठभेड हुई जिसमें थाने पर मु.अ.स. 536,536/2019 धारा 307 भा0द0वि0 एवं 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ। उक्त अपराधी मूंगी घुमन्नतु जाति से सम्बन्ध रखता है ये लोग समय-समय पर अपना ठिकाना बदल कर गम्भीर अपराध कारित करते रहते है अपनी पहचान छुपाने एवं पुलिस से बचने के लिये ये अपना नाम-पता बदल-बदल कर इधर-इधर डेरे बना कर खानाबदोश की तरह रहते है इनका मूल पता डेरा कमालपुर, थाना दिवियापुर जिला औरया, उत्तरप्रदेश है। यह अपराधी पुलिस के पकडे जाने पर हर बार अलग-अलग नाम बताता है जिससे इसकी पहचान छुपी रहे वर्तमान में इसके मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर नाम प्रकाश में आये है। जानकारी में आया है कि इसके विरूद्व, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद आदि अन्य जनपदो में अभियोग पंजीकृत है जिनकी जानाकरी की जा रही है।
अपराधिक इतिहास
- मु.अ.स. 219 /11 धारा 302, 393 भा0द0वि0 थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून।
- मु.अ.स. 372 / 18 धारा 395 , 412 भा0द0वि0 थाना कलियर, जनपद हरिद्वार।
- मु.अ.स. 535 /19 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मझौला, मुरादाबाद।
- मु.अ.स. 372 /18 धारा 3 ध् 5 आम्र्स एक्ट जनपद मुरादाबाद।
पुलिस टीमः-
- नि. रवि सैनी
- उ.नि. उमेश कुमार
- हे.का. हितेश कुमार
- का. लोकेन्द्र कुमार
- का. सॅजय कुमार
- का. कैलाश नयाल
- का. महेन्द्र नेगी
- का. सन्देश यादव (तकनीकी टीम)
- का. अनिल कुमार (तकनीकी टीम)