posted on : अगस्त 23, 2021 7:37 अपराह्न
कोटद्वार । राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण और 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना देंगे। मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदर्शन के तत्पश्चात एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। कहा कि वे राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण, मृत राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन प्रदान करने, 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ देने तथा सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

