posted on : अगस्त 20, 2022 8:09 अपराह्न
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रो में पहुँचकर स्वयं संभाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान। 19-20 अगस्त 2022 की देर रात्रि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत यमकेश्वर के राजस्व क्षेत्र बैरागढ़ ग्राम-सिंदुडी में बादल फटने की घटना से गांव में लोगों के फंसे होने की सूचना पर जिलाधिकारी पौड़ी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गयी। तत्पश्चात अन्य आपदाग्रस्त जगहों पर भी जाकर मौके पर प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। उक्त घटना में गांव के कुछ लोगों के साथ घटना घटित होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा आपदा क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत और बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उक्त मार्गो पर आवागमन को पूर्ण रुप से बंद करने तथा वैकल्पिक मार्गों के संबंध में आम जनमानस को सूचित करने हेतु आवश्यक रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गए, साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर स्वयं मौजूद रहते हुए किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस करने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं|



