posted on : जनवरी 3, 2022 4:16 अपराह्न
कोटद्वार । एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। कोतवाली कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी से क्षेत्र में अवैध शराब, स्मैक की बिक्री, देह व्यापार पर अंकुश लगाने के साथ बाजार में आये दिन लगाने वाले जाम की समस्या के बारे में बताया। एसएसपी ने सीओ और कोतवाल को आवश्यक निर्देश दिये।एसएसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों पर गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा ।और यह भी बताया कि जनपद में वर्तमान में नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।साथ ही अवैधानिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्राप्त सूचना गुप्त रखने के लिए एसएसपी ने अपना नंबर भी साझा किया । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चो की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही प्राथमिकता की श्रेणी में रहेंगे ।