posted on : मई 18, 2022 9:20 अपराह्न
श्रीनगर : पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक, यातायात,उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम में दुपहिया वाहन विशेषकर बुलेट मोटर साईकिल पर मानकों के विपरीत मौडिफाईड/ रेट्रो साईलेन्सर लगाकर वाहन चालने वालों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौडी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मौडिफाईड/रेट्रो साईलेन्सर लगाकर वाहन चालने वालों पर 15 दिवसीय अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम दिनांक 18 मई 2022 कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा चुंगी बैरियर, श्रीनगर बाजार में 06 मौडिफाईड/रेट्रो साईलेन्सर लगाकर वाहन चालने वाले व्यक्तियों का मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194 F (B) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये मोडिफाईड साईलेन्सर निकालकर चालान की कार्यवाही की गयी। उक्त चैकिंग अभियान अभियान लागातार जारी है।
पुलिस टीम
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल
- उ0नि0 अजय कमार
- मुख्य आरक्षी 56 ना0पु0 हरेन्द्र गुसाई
- आरक्षी 30 ना0पु0 सुन्दर चौहान


