posted on : मई 18, 2022 9:20 अपराह्न
श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव श्रीनगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कोतवाली पुलिस टीम के साथ अभियान चलाकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य कस्बा बाजार, घसिया महादेव तथा श्रीकोट क्षेत्र में लगातार वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है। तथा निर्विघ्न यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हाइवे पेट्रोल वाहन की मदद से भी नजर रखी जा रही है। नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को पार्क करने वाले वाहनों के विरुद्ध ट्राफिक आई एप्प और चस्पा चालन के द्वारा भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। साथ-साथ चार धाम यात्रा के दौरान व्यवस्थित यातायात बना रहे, और आमजन को यातायात सम्बन्धी परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर द्वारा सभी से यातायात नियमों का पालन करने ओर सहयोग की अपील जा रही है।
पुलिस टीम
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल
- प्रभारी चौकी बाजार उपनिरीक्षक रणवीर रमोला
- प्रभारी चौकी श्रीकोट उपनिरीक्षक ओमप्रकाश
- उप निरीक्षक अजय कुमार
- मुख्य आरक्षी सुशील कुमार
- मुख्य आरक्षी ट्रेफिक बृजपाल
- आरक्षी ट्रैफिक अनिल चौहान
- आरक्षी ट्रैफिक राजीव
- आरक्षी आनन्द
- आरक्षी बारुदत्त
- आरक्षी कमल


