posted on : मई 31, 2021 5:13 अपराह्न
श्रीनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौडी कु. पी. रेणुका देवी द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त निशिकेत सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम ननोली थाना पिथौरागढ जनपद पिथौरागढ उम्र 21 वर्ष और अभियुक्त प्रवीण नेगी पुत्र किरत सिंह निवासी ग्राम कफारतीर पो0 नारायणबगड थाना थराली जनपद चमोली उम्र 22 वर्ष को बुघाणी रोड़ महिला होस्टल के पीछे से 212 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम बीटेक व एचएम के छात्र हैं उक्त चरस को हम पहाडी क्षेत्रों से सस्तेदामो मे लाकर श्रीनगर/चौरास क्षेत्र में अन्य छात्रो को ऊंचे दामो पर बेचकर अपना खर्चा चला रहे थे। जिस संबन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके।



Discussion about this post