posted on : मई 28, 2023 11:59 अपराह्न
हरिद्वार : पुलिस अधीक्षक रेलवेज ने रेलवे-स्टेशन हरिद्वार का भ्रमण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश । पुलिस अधीक्षक रेलवेज,उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार द्वारा देर रात्रि रेलवे स्टेशन हरिद्वार का भ्रमण किया गया। अजय गणपति कुंभार द्वारा रेलवे-स्टेशन हरिद्वार पर सर्कुलेटिंग एरिया मे सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था व यात्रियों की सुरक्षा आदि के सम्बन्ध थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत पूर्ण सतर्कता के साथ रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर एवं रेलवे यात्रियों की सुरक्षार्थ ट्रेनों में भेजी जाने वाली एस्कोर्ट ड्यूटी कर्मियों को भली-भांति ब्रीफ करके सशस्त्र रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन एवं रेलवे परिसर में संदिग्ध एंव खानाबदोश लोगों की निगरानी करने एवं सत्यापन की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गये । इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी को आरपीएफ के अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनो मे संयुक्त रुप से चैकिंग करने के निर्देश दिये गये।


