posted on : जुलाई 17, 2025 9:46 अपराह्न
कोटद्वार। द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के सदस्यों ने अपनी डूबी हुई रकम वापस दिलाने की मांग को लेकर लगातार 11वें दिन भी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एलयूसीसी के सदस्य तहसील में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सदस्यों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस मौके पर सीमा देवी, रजनी रावत, अंजली डबराल, बिजेंद्र सिंह, संदीप सिंह, जयपाल सिंह राणा ने शासन-प्रशासन से कंपनी में फंसी अपनी रकम जल्द दिलाने की गुहार लगाई।


