देहरादून : दुबई स्थित समाजसेवी एवं उत्तराखंडी रोशन रतूड़ी को बुरा भला कहने पर तथाकथित समाजसेवी अनिल पांडे ने फेसबुक में आकर भद्दी भद्दी भाषा में रोशन रतूड़ी का अपमान किया इस पर समाजसेवी उमेश कुमार ने रोशन रतूड़ी का समर्थन किया और कहां की अनिल पांडे केवल अपने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं जो कि गलत है और पूरा उत्तराखंड रोशन रतूड़ी के साथ खड़ा है. इससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है इस पोस्ट को केवल 03 घंटे में ही 26000 लोगों ने देख लिया है और 543 लोगों ने इसे शेयर किया है. इस पोस्ट पर 1200 लोगों ने इस पर कमेंट किया है और 567 लोगों ने इसे लाइक किया है लोग समाजसेवी रोशन रतूड़ी के साथ खड़े दिखाई दे रहे है और जो नहीं कहना था वह भी इस पोस्ट में कह दिया है यहां तक की अनिल पांडे के उत्तराखंडी मूल पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
Discussion about this post