posted on : दिसम्बर 25, 2021 5:15 अपराह्न
सतपुली । सतपुली तहसील के मलेठी ग्राम में चौहान स्टोन क्रेशर में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक ओर उद्योगपति सुंदर सिंह चौहान ने अपने सुपोत्र पृथ्वीराज चौहान के पहले जन्मदिन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ गरीब ओर असहायों को कम्बल बांटे गए ओर भंडारे का आयोजन किया । इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें गढ़वाली लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई । छात्राओं की प्रस्तुति से खुश होकर सुंदर सिंह चौहान ने सभी का प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहवर्धन किया ।वहीं कार्यक्रम में कवि राकेश खंतवाल ओर हास्य कलाकार किशना बगोट ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया । इस अवसर पर सुंदर सिंह चौहान ने कहा कि वह 2006 से हर वर्ष गरीबों को कम्बल वितरण कर रहे है साथ ही इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है ।इस मौके पर सुंदर सिंह चौहान, त्रिलोक चौहान, जितेंद्र चौहान, सुरेन्द्र मियां, सुरजन रौंतेला, उम्मेद सिंह रावत, गंगा सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह, माया देवी, नीलम नीलकंठ, इंदू करासी, सोनिया देवी चौहान, निकिता चौहान, नीलम चौहान, प्रेम सिंह रावत, सोभा बगोट, जगमोहन डांगी, सोनिया बिष्ट, ग्राम प्रधान मलेठी पिंकी देवी, कृपाल सिंह पंवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।