कोटद्वार । लाॅकडाउन के कारण गरीब व अहहाय लोग रोटी के लिए मोहताज हो रहे है ऐसे समय पर प्रशासन द्वारा राशन वितरण पर रोक लगा दी गई ।जिस सम्बन्ध में मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लॉकडाउन की अवधि में गरीब एवं असहाय लोगों को खाद्यान्न वितरण पर रोक लगाये जाने की घोर निंदा की है।
उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर सामाजिक संगठनों को लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए राशन वितरण की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के चलते तमाम काम धंधे बंद हो गये है। जिससे मजदूरों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। जिनकी मदद के लिए मेयर हेमलता नेगी व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित कई संगठन के लोग आगे आये। लेकिन जिला प्रशासन ने राशन वितरण पर रोक लगा दी। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में दानदाताओं को राशन वितरण से रोकना ठीक नहीं है। लॉकडाउन अवधि में समस्त सामाजिक संगठनों सहित दानदाताओं को राशन वितरण करने के लिए अनुमति प्रदान की जानी चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को राशन मिल सके। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पार्षद विवेक शाह, राकेश बिष्ट, प्रेम सिंह रावत ,पूर्व ग्राम प्रधान कीरत सिंह, दामोदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।



Discussion about this post