पोखरी (चमोली)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए जनपद चमोली के 6 प्रतिभाग राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं। खालसा नेशनल बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। जनपद चमोली की टीम ने जिला समन्वयक एवं टीम प्रभारी गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में चमोली जनपद के 36 प्रतिभागियों समेत 6 मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाएं प्रतियोगिता में शामिल हुए। इसके तहत चमोली जिले के हाईस्कूल थैंग के आर्यन नेगी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैण के अनुज कुमार, कृष्णकांत व नितिन सिंह, जीआईसी जोलाकोट की निधि तथा जीआईसी कुलसारी की प्रांजल भंडारी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
चमोली जनपद के प्रतिभागियों के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों तथा मार्गदर्शक शिक्षको और टीम प्रभारी को शुभकामनाएं दी हैं।


