posted on : मई 30, 2022 7:08 अपराह्न
कोटद्वार । पत्रकारिता दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को समाज का आइना बताया गया। सोमवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सूरज प्रसाद कुकरेती व उम्मेद सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अजय सरल ने कहा कि आज पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतिया है। अब पत्रकारिता ने एक व्यवसाय का स्वरूप ले लिया है और यह सब इसलिए हुआ क्योंकि अब बड़े बड़े मीडिया घराने पत्रकारिता के क्षेत्र में सिर्फ व्यवसाय कर रहे हैं और जनसरोकार कहीं पीछे छूट गये हैं। उन्होंने कहा कि यदि हिंदी पत्रकारिता को बचाए रखना है तो मझौले समाचार पत्रों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार ख़त्म होना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गौरव गोदियाल ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का समाज में दिया योगदान भुलाया नही जा सकता है। किन्तु आज कॉर्पोरेट मीडिया के प्रचलन के कारण हिंदी पत्रकारिता का अस्तित्व खतरे में है। अब वही खबरे प्रकाशित हो रही हैं, जो सरकार चाहेगी। मीडिया की विश्वसनियता बचाए रखने के लिए पत्रकारों को निष्पक्ष होकर खबरों का संकलन करना चाहिए, उसमे कहीं सरकार या व्यवस्था की कमिया भी सामने लायी जानी चाहिए और अच्छे कार्यों को भी स्थान दिया जाना चाहिए। हालाँकि यह पत्रकारों के लिए एक चुनौती भी है । इस अवसर पर सुधांशु थपलियाल, अंजना गोयल, गौरव ठाकुर, नीतिन शर्मा, प्रदीप कुकरेती, देवेन्द्र चौहान, शैलेन्द्र सिंह सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।


