लैंसडाउन : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कल गढ़वाल राइफल्स के हेडक्वार्टर लैंसडाउन पहुंचे। जहां उन्होंने आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले सैनिक सम्मान समारोह के कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा बैठक भी ली। वहीं इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक रहते हुए अपने लैंसडाउन और कौड़ियां कैंप कोटद्वार में अपने ट्रेनिंग के दिनों की यादों को भी ताजा किया और परेड ग्राउंड की मिट्टी को अपने माथे से लगाकर नमन किया। सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी सैन्यधाम लाई जा चुकी है, लेकिन इस प्रक्रिया में 71 शहीद छूट गए थे। इन शहीदों की मिट्टी लाने के लिए 5 अक्टूबर को द्वितीय शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाएगा।


