posted on : फ़रवरी 2, 2022 6:09 अपराह्न
देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 2081 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. प्रदेश में आज 10 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 25560 है तो वहीँ आज 3295 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा 209, बागेश्वर 106, चमोली 106, चम्पावत 26, देहरादून 761, हरिद्वार 206, नैनीताल 150, पौड़ी 88, पिथौरागढ़ 89, रुद्रप्रयाग 142, टिहरी 65, उधमसिंह नगर 119 और उत्तरकाशी में 14 मरीज मिले हैं।
देखें विस्तृत रिपोर्ट
2022.02.02-Health-Bulletin#coronavirus