posted on : अगस्त 21, 2021 5:17 अपराह्न
सतपुली । जहरीखाल स्थित आशियाना वृद्ध आश्रम का सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कुमार तिवारी के द्वारा निरीक्षण किया गया । जिसमे उनके द्वारा वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धों, विकलांगों से बात की और उनकी समस्यों की जानकारी ली । जब संदीप कुमार तिवारी ने वृद्धों के साथ बैठकर वृद्ध आश्रम में होने वाली परेशानियों और समस्यों के बारे में बात की तो वृद्धजनों द्वारा आश्रम द्वारा देखभाल किये जाने की तारीफ़ की । साथ ही वृद्धों के द्वारा अपनी व्यक्तिगत समस्यों से भी अवगत करवाया गया । जिसमे पेंशन, राजस्व मामले, स्वास्थ्य सहित अनेक समस्यों से अवगत करवाया गया । जिस पर संदीप कुमार तिवारी द्वारा समस्यों को अपने स्तर से जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही । उन्होंने आशियाना वृद्ध आश्रम की व्यवस्थाओं का भी जायदा लिया साथ ही उन्होंने आश्रम द्वारा वृद्धजन और विकलांगों की देखभाल की तारीफ की । इस मौके पर गुमखाल चौकी प्रभारी मनोज सिंह कठैत सहित पीएलवी विनोद सिंह चौहान, आश्रम प्रबंधक नीरज रावत सहित वृद्धजन और विकलांग मौजूद रहे ।



