posted on : फ़रवरी 9, 2022 1:58 अपराह्न
पौड़ी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया। जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन के दौरान प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा ने कहा कि जनपद में सामान्य विधानसभा निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपादित करवायी जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये हैं, सभी अधिकारी उन दायित्वों का गम्भीरता व चैतन्यता से से निर्वहन करेंगें। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों से भी निर्वाचन प्रक्रिया की सुचिता और पारदर्शिता बनाने में सहयोग की अपील की। आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी इला गिरि, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, ईओ नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी तथा राजनीतिक दलों से जगत किशोर बड़थ्वाल, दिगम्बर नेगी व राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।


