posted on : अगस्त 20, 2022 8:08 अपराह्न
टिहरी : मलबे में दबी महिला, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी । आज 20 अगस्त 2022 को जनपद टिहरी के गोदी कोठार गाव में एक गोशाला मे महिला के दबे होने की सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक उमराव के हमराह तत्काल घटनास्थल कलिये रवाना हुई। SDRF पोस्ट श्रीनगर से रेस्क्यू टीम ने गोदी कोठार गाव तहसील देवप्रयाग पर पहुंचने के उपरांत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि श्रीमती बचनी देवी जिनकी उम्र 85 वर्ष है ,के लैंडस्लाइड के नीचे दबे होने की आशंका बताई जा रही है। घटनास्थल पर SDRF टीम की सर्चिंग जारी है।


