posted on : जनवरी 13, 2023 6:42 अपराह्न
मुनिकीरेती : यातायात पुलिस ऑफिस तपोवन मुनिकीरेती में 33 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के अंतर्गत एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा यातायात पुलिस , यातायात होमगार्ड को प्राथमिक उपचारों सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई, एसडीआरएफ टीम प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम द्वारा , बताया गया कि ट्रामा कंडीशन में घायलों को सुरक्षित तरीके से होस्पिटल तक पहुंचना, ब्लीडिंग को रोकना, किसी भी प्रकार के फैक्चर को स्टेबलाइज करना, पेसेंट को लिफ्ट करने के तरीके, सी पी आर की जानकारी, व अन्य जानकारियां के साथ साथ अपने ड्यूटी के लिए पूर्णतह स्वस्थ रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इस अवसर पर निरीक्षक यातायात संदीप तोमर, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, एसडीआरएफ प्रशिक्षक हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह, सुमित तोमर , सुमित नेगी, पैरामीडिक्स अमित कुमार मौजूद रहे..


