posted on : मार्च 19, 2022 6:55 अपराह्न
उत्तरकाशी : उजेली आठली गांव ,भागीरथी नदी में डूबे युवक के शव को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद। 18 मार्च 2022 को SDRF टीम को सूचना मिली थी कि 01 लड़का आठली गांव नदी में डूब गया था । उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट उजेली रेस्क्यू टीम व SDRF पोस्ट कोटी कॉलोनी से डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आज 19 मार्च 2022 को सर्चिंग के दौरान SDRF टीम के डीप डाइवर आरक्षी कविंद्र चौहान द्वारा लगभग 30 फीट गहराई में जाकर उक्त युवक नाम अजय सिंह गुसाई पुत्र भगवान सिंह गुसाई उम्र 21 वर्ष निवासी आठली गांव ,उत्तरकाशी के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


