posted on : फ़रवरी 12, 2022 8:08 अपराह्न
टिहरी / देहरादून : SDRF टीम को आज 12 फरवरी 2022 को चौकी ब्यासी द्वारा अवगत कराया कि अटाली होटल के पास एक व्यक्ति नदी में गिर गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट ब्यासी से आरक्षी हिमांशु नेगी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरण हेतु तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई। SDRF टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त युवक अटाली होटल के पास सड़क के किनारे घूम रहा था। अचानक उक्त युवक का पैर फिसल जाने के कारण 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। व उक्त युवक के सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। SDRF टीम द्वारा उक्त युवक मनोज सिंह नेगी पुत्र पूरण सिंह नेगी के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया।


