posted on : अगस्त 24, 2021 7:44 अपराह्न
लक्सर : उप जिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा तहसील सभागार में वसूली लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु राजस्व विभाग के समस्त अमीनो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार के साथ तहसील लक्सर में स्थित समस्त बैंक प्रबंधको एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई । बैठक में बैंक वार प्राप्त मांग के सापेक्ष अब तक की गई वसूली आदि की समीक्षा की गयी। वसूली लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बैंकों से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की गई ,जिस पर समस्त बैंक अधिकारियों द्वारा सहयोग प्रदान करने पर सहमति दी गई । बैठक में तहसीलदार मुकेश रमोला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तहसील लक्सर रविंद्र सिंह नेगी, सहायक अभियंता विद्युत खंड लक्सर शिल्पी, राजस्व विभाग के समस्त अमीन, एडब्ल्यूबीएन तथा बैंक अधिकारी उपस्थित हुए।


