posted on : सितम्बर 2, 2021 4:16 अपराह्न
लक्सर : उप जिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण एवं जायजा लिया गया तथा विभिन्न अनुभागों एवं कक्षों में कार्यरत कर्मचारियों से उनकी प्रगति की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 का की टीकाकरण एवं सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण एवं नियंत्रण से बचाव हेतु औषधियां उपलब्ध हो। यह भी निरीक्षण में पाया गया कि दोनों केंद्रों में पर्याप्त संख्या में बैड तथा औषधियां उलब्ध है तथा आकस्मिक परिस्थितियों के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा तथा डॉ. विनीत कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


