posted on : जून 1, 2021 11:24 पूर्वाह्न
सतपुली : कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के द्वारा आइवरमेक्टिन दवाइयों का गांव-गांव स्तरीय वितरण करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं सहित पंचायत नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. वही उपजिलाधिकारी सतपुली द्वारा सतपुली नगर पंचायत में बांटी जा रही आइवरमेक्टिन दवाइयों का मौका मुआयना किया.
उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार के द्वारा आंगनबाड़ियों द्वारा बांटी जा रही आइवरमेक्टिन दवाइयों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ियों द्वारा दवाई के बारे में दी जा रही जानकारी के बारे में लोगों से बात की | इस दौरान उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने आंगनबाड़ियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा के घर पहुंचकर उन्हें आइवरमेक्टिन दवाई दी. साथ ही उन्होंने नगर पंचायत सतपुली की समस्याओं पर चर्चा की । इस दौरान तहसीलदार सुधा डोभाल, लक्ष्मी शाह, कल्पेश्वरी बौंठियाल व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही.



Discussion about this post