टिहरी : उपजिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद नई टिहरी क्षेत्र अंतर्गत यातायात फिलिंग स्टेशन, बौराड़ी एवं विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात फिलिंग स्टेशन बौराड़ी में पेट्रोल एवं डीजल की गुणवत्ता, डेंसिटी तथा नोजल द्वारा वितरित की जा रही ईंधन की मात्रा की जांच की गई, जो जांच में मानक के अनुरूप सही पाई गई। हालांकि निरीक्षण के समय पेट्रोल पंप पर अग्निशमन (फायर) से संबंधित उपकरण अद्यतन स्थिति में नहीं पाए गए, जिस पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में कॉमन सर्विस सेंटरों पर की गई छापेमारी की कार्यवाही के दौरान पोस्ट ऑफिस में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर से कई आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र बरामद किए गए। मौके पर संचालक द्वारा रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई थी। उक्त अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि आमजन को पारदर्शी एवं सुरक्षित सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रकार की निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


