posted on : अक्टूबर 9, 2024 5:15 अपराह्न
कोटद्वार । जीआईसी सुखरो में बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में जीआईसी कोटद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता अनीता आर्य, बीईओ अमित कुमार चंद्र और प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
महोत्सव में सात उप विषयों में बाल वैज्ञानिकों ने अपने चल एवं अचल माडल प्रस्तुत किए। खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय के सीनियर वर्ग में कृष्णा रमोला, उज्ज्वल लखेड़ा व अजय सिंह नेगी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अक्ष भंडारी, कुमारी मीना और सूफियान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। परिवहन एवं संचार विषय के सीनियर वर्ग में रणजीत, दिया नेगी, आदित्य, जूनियर वर्ग में गर्व शर्मा, मीनाक्षी, आदित्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्राकृतिक खेती विषय के सीनियर वर्ग में रूपेश सैनी, मोहम्मद हजैफ, शिवानी, जूनियर वर्ग में गौरव, कुमारी अंशिका, अंश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया।
आपदा प्रबंधन विषय के सीनियर वर्ग में अमित कुमार, कार्तिक, पियूष, जूनियर वर्ग में सूरज, मयंक, जुनेर, गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन विषय के सीनियर वर्ग में तनवी, शिखा, प्रियांशी और जूनियर वर्ग में मयंक, रोहित, आदित्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कचरा प्रबंधन विषय के सीनियर वर्ग में फैजान, दिव्यांशु, सौरभ, जूनियर वर्ग में सादाब, कुमारी संजना, कुमारी आरुषि क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान नाटक में जीआईसी कोटद्वार ने प्रथम, राउप्रावि पदमपुर सुखरो ने द्वितीय और जीजीआईसी कोटद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह रावत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।


