posted on : सितम्बर 16, 2025 1:12 अपराह्न
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने जनपद देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 को अवकाश घोषित किया है। देहरादून और नैनीताल जनपद में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। वहीं, पिथौरागढ़ जिले के विकास खंड धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्कता बरतें।


