- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हुआ 6 दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण
- स्मार्ट बचत, ऋण और निवेश पर आरसेटी में मिला प्रशिक्षण
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल के आदेश के क्रम में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) नई टिहरी के तत्वाधान में 6 दिवसीय ‘वित्तीय समावेशन’ कार्यक्रम आरसेटी के कार्यालय में संपन्न हुआ।
परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि आरसेटी संस्थान नई टिहरी द्वारा 22 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक 06 दिवसीय वित्तीय समावेशन (एफएलसीआपी) प्रशिक्षण कार्यकम करवाया गया। एनआरएलएम समूहों के 29 सदस्यों को वित्तीय साक्षरता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिसमे स्मार्ट बचत, परिपक्वापूर्ण ऋण, बुद्धिमतापूर्ण व्यय एंव समाजिक सुरक्षा, बीमा, निवेश पर विभिन्न जानकारियों दी गई।
प्रशिक्षण उपरान्त वित्तीय साक्षरता (एफ.एल.सी.आर.पी.) के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहो के सदस्यों को वित्तीय साक्षरता सम्बन्धी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, एसबीआई आरसेटी निदेशक पुष्कर रावत, उपासक से ग्रामीण वित समन्यवक चन्द्रप्रकाश डंगवाल तथा आरसेटी संकाय संजीव नेगी द्वारा सफलतापूर्वक दिया गया।


