posted on : अगस्त 1, 2021 4:40 अपराह्न
सतपुली । थाना सतपुली थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस टीम को सुबह पौड़ी – कोटद्वार रोड पर ऑडलसेंण बेंड के पास चेकिंग के दौरान अवैध लिसे से भरे ट्रक न0 यू0के0 02-सी0ए0 0165 को रोका गया। जिसको चेक किया गया तो ट्रक को ले जा रहे चालक ओर परिचालक के पास लीसे से सम्बंधित कोई रमन्ना ओर वैध कागजात नही थे। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया है कि अवैध लीसे को ले जाने के जुर्म में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 312 टिन लीसा बरामद हुआ है इस सम्बंद में थाने पर दोनों लोगो के विरुद्ध धारा 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम में मुकदमा कायम कर दिया गया है गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम उमेश सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी जैती थाना चोखटिया अल्मोड़ा और संतोष पुत्र त्रिलोक राम निवासी कुँवाली रानीखेत है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की बरामद लीसे को भिकयासेंण के मैसी क्षेत्र से लेकर आ रहे थे बरामद लिसे की अनुमानित लागत करीब 4 लाख 10 हजार है । पुलिस टीम में का. सुरवीर, अर्जुन और देशराज शामिल रहे।
Discussion about this post