सतपुली । जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से धोली गंगा ने विकराल रूप ले लिया जिससे कि जिले में अलकनंदा नदी व गंगा नदी किनारे प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित किया गया । जिसके चलते सतपुली पुलिस थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल के नेतृत्व में ब्यासघाट पहुँची और नदी किनारे रह रहे लोगो, केम्पो व आश्रमो में रहने वाले बाबाओ को नदी से उचित दूरी बनाये रखने की अपील की । साथ ही जो लोग नदी से ज्यादा नजदीक रह रहे थे उनको सड़क पर सुरक्षित स्थान पर रखा गया जिससे कि यदि नदी में जल प्रवाह बढे तो कोई जान माल का नुकसान न हो । थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया कि अभी नदी का जलस्तर कुछ बढ़ा जरूर है लेकिन जलस्तर व प्रवाह खतरे से बाहर है और स्थित सामान्य है । आपको बताते चले कि ब्यासघाट में पर्यटकों एवं स्थानीय लोगो को जागरूक कर गंगा किनारे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया गया.