posted on : मार्च 16, 2022 5:20 अपराह्न
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली में 42 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की । सूचना पाते ही थानाध्यक्ष सतपुली पुलिसकर्मी सहित घटना स्थल पर पहुंचे । थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम भोपाल सिंह पुत्र पंचम सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी सतपुली था । जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया गया है । फांसी लगाये जाने के कारणों का पता नहीं चला है । इस घटना से सतपुली निवासियों में दुःख का माहौल बना हुआ है ।


