134 साल चली कानूनी लड़ाई के बाद 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया। 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया। अब राम मंदिर का काम शुरू हो गया है। अगले 39 महीने में यानी 2024 के लोकसभा चुनाव के आसपास मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशभर से चंदा लेने का अभियान शुरू किया है। दो दिन में ही ट्रस्ट को 100 करोड़ का चंदा मिल गया है।
सभी राजनैतिक दलों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान करने के लिए आगे आए हैं , इसी कड़ी में उत्तराखंड के कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड के सभी वासिंयों से त्वीट कर दिल खोल कर दान देने का अनुरोध किया है .
‘देवभूमि’ उत्तराखंड की जनता से विनम्र अपील है कि वह करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य तथा आकर्षक मंदिर निर्माण हेतु यथाशक्ति-यथासंभव सहयोग निधि दें और इस सात्विक कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। जय श्रीराम!#रघुनाथ_श्रीराममंदिर_समर्पण
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) January 27, 2021
देवभूमि’ उत्तराखंड की जनता से विनम्र अपील है कि वह करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य तथा आकर्षक मंदिर निर्माण हेतु यथाशक्ति-यथासंभव सहयोग निधि दें और इस सात्विक कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। जय श्रीराम!
Discussion about this post