पोखरी (चमोली)। पोखरी में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। खेल महोत्सव के समापन पर अंडर-16 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में हाईस्कूल सलना के बावी ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा के क्रिश ने द्वितीय तथा हाईस्कूल सलना के ऋषभ रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा की माननी ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज चौंड़ी की प्रिंसा द्वितीय तथा हाईस्कूल सरणा ऐरास की कामिनी ने तृतीय स्थान बनाया। 100 मीटर ओपन अंडर-16 बालक वर्ग में ग्राम पंचायत पाव के अक्षय ने प्रथम, सरमोला के मोहित चौहान ने द्वितीय तथा सरणा के युवराज सिंह ने तृतीय स्थान बनाया। 100 मीटर ओपन बालिका वर्ग में पोगठा की स्मिता ने प्रथम तथा कांडई की सालू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों में अनूप रावत, प्रमोद असवाल, चंद्रप्रकाश कंडारी, विक्रम कठैत, मनोज जोशी, सतीश कुमार एवं राधाकृष्ण मिश्रा शामिल रहे।
इस दौरानप पोखरी में सांसद खेल महोत्सव के समापन पर पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भंडारी ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उनकी सहभागिता आवश्यक है। खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा अनुशासन की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकेंगे।
उप शिक्षा अधिकारी नेहा भट्ट ने कहा कि मौजूदा समय खिलाड़ियों का है। खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास कर अपने हुनर का प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधारानी रावत, नगराध्यक्ष अमर सिंह रावत, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, टीपी सती, पुष्पा चौधरी, जिला महामंत्री रजना रावत, सुनीता चमोला, माहेश्वरी देवी, ममता भट्ट, नारायण सिंह नेगी, सत्तू नेगी, वीरेंद्र भंडारी, अनूप सिंह रावत, संतोष चौधरी, विनय पुरोहित, आकाश चमोला, फतेराम सती, संजय बर्त्वाल, नरेंद्र चमोला, अनसूया राणा मौजूद रहे। संचालन प्रदीप चौहान ने किया।


