posted on : फ़रवरी 23, 2022 11:08 पूर्वाह्न
डोईवालाः सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से डोईवाला के भानियावाला का एक जवान शहीद हो गया है. जवान के शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में मातम का माहौल है. शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले हैं.
शहीद जगेंद्र सिंह चौहान के परिवार में उनकी पत्नी किरण चौहान, माता विमला देवी, दो भाई अजबेंद्र चौहान और मनमोहन चौहान है. शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को भानियावाला पहुंचेगा.
#जवान